काजोल के 5 सबसे अच्छे और खास दोस्त कौन हैं? लिस्ट में नहीं शाहरुख-सलमान का नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का पंगा इंडस्ट्री में किसी के साथ नहीं है. काजोल खुशमिजाज एक्ट्रेस मानी जाती हैं. फिर भी जब उनसे उनके खास दोस्तों के नाम पूछे गए तो उन्होंने कुछ लोगों के नाम लिए जिनमें इंडस्ट्री के सिर्फ दो नाम ही शामिल हैं.बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल को इंडस्ट्री की सबसे खुशमिजाज एक्ट्रेस माना जाता है. काजोल फिल्मों में जैसा हंसता-खेलता किरदार करती हैं रियल लाइफ में भी उनका स्वभाव बिल्कुल वैसा ही है. इस वजह से उनकी फिल्म इंडस्ट्री में लगभग सभी से पटती है. लेकिन जब बात उनके खास दोस्तों की आती है तो उनमें कुछ चुनिंदा लोगों के नाम शामिल हैं. एक्ट्रेस अपने घर की पार्टी में पूरी इंडस्ट्री को ना बुलाकर फैमिली मेंबर्स और अपने उन खास दोस्तों को ही इनवाइट करती हैं.2014 में ‘द अनुपम खेर शो’ कुछ भी हो सकता है, कलर्स पर टेलीकास्ट हुआ था. इस शो में कई सेलेब्स शामिल हुए और उनमें से एक काजोल भी थीं. एपिसोड के दौरान जब उनसे उनके खास दोस्तों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कुछ नाम लिए थे.काजोल के सबसे अच्छे दोस्त कौन-कौन हैं?
शो के होस्ट अनुपम खेर ने काजोल से पूछा कि क्या आपकी लाइफ में सबसे अच्छे दोस्त हैं? तो जवाब में काजोल ने कहा था, ‘हां मेरे खास दोस्त हैं. मैं बताना चाहूंगी कि मेरे 5 बहुत अच्छे दोस्त हैं जिनको मैं एक हाथ पे गिन सकती हूं. मेरी पार्टी में कभी 100 लोग नहीं देखेंगे आप. मेरी पार्टी में या तो रिश्तेदार होंगे या तो केटरर्स होंगे और मेरे 5 दोस्त बस.’ इसपर अनुपम खेर ने पूछा, ‘कौन हैं ये 5 लोग?’ काजोल ने जवाब दिया, ‘उन 5 में दो मेरे स्कूल के दोस्त हैं, करण और मनीष मेरे रेगुलर साथी हैं जो टीनएज से साथ हैं. इनके अलावा निरंजन और राइन…बस इतने ही है.’करण जौहर से है काजोल की खास दोस्ती
कपिल शर्मा के शो में करण जौहर ने बताया था कि जब वो 17 साल के थे और काजोल 15 साल की थीं तब उनकी दोस्ती एक पार्टी में हुई. तब से अब तक दोनों साथ हैं और उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. करण जौहर ने काजोल को अपनी कई फिल्मों में कास्ट भी किया है जिनमें से करण की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म कुछ कुछ होता है सबसे खास है. करण ने काजोल के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ के अलावा ‘कभी कुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. इन तीनों फिल्मों में काजोल की जोड़ी शाहरुख खान के साथ बनी थी और शाहरुख करण जौहर के खास दोस्तों की लिस्ट में शामिल हैं.