महाराष्ट्र चुनाव में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ की भाजपा महायुति उम्मीदवारों को वोट देने की अपील कारगर रही: इरफान अहमद नई दिल्ली:-25 नवंबर (संवाददाता) राष्ट्रवादी संस्था के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद ने अपने बयान में कहा कि पसमांदा मुसलमानों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मैं NDA भाजपा महायुति के उम्मीदवारों को भारी संख्या में वोट देकर जिताया।

Blog Image

महाराष्ट्र चुनाव में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ की भाजपा महायुति उम्मीदवारों को वोट देने की अपील कारगर रही: इरफान अहमद

नई दिल्ली:-25 नवंबर (संवाददाता) राष्ट्रवादी संस्था के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद ने अपने बयान में कहा कि पसमांदा मुसलमानों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मैं NDA भाजपा महायुति के उम्मीदवारों को भारी संख्या में वोट देकर जिताया !! संस्था के पदाधिकारियों की ओर से महायुति गठबंधन की जीत पर जश्न मनाया !!

बीजेपी को सत्ता में लाने में पसमांदा मुस्लिमों ने अहम भूमिका निभाई है महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे और एनसीपी (अजित पवार) आदि शामिल हैं !! महायुति की इस जीत में महाराष्ट्र में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ की अपील पर पसमांदा गरीब मुस्लिम तबके ने NDA उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया था !! राष्ट्रवादी संस्था की ओर से सभी भाजपा नेताओं, विशेषकर महाराष्ट्र के NDA भाजपा विधायकों को बधाई संदेश भेजा गया है !!

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की शानदार जीत पर संस्था के मुख्य संरक्षक मोहम्मद इरफान अहमद ने एक बयान में भारत के प्रधानमंत्री मा.श्री नरेंद्र मोदी जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस जी और एकनाथ शिंदे जी, आरपीआई मुखिया और राज्यसभा सदस्य रामदास अठावले, राकांपा प्रमुख अजीत पवार और भाजपा मुंबई प्रांत के अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार जी सहित भाजपा तमाम विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं !!

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने पूरे महाराष्ट्र में पसमांदा मुसलमानों से बीजेपी के उम्मीदवारों को वोट देने की विशेष अपील की थी ताकि महाराष्ट्र में बीजेपी को दोबारा सत्ता में लाया जा सके क्योंकि आज भारत के प्रधानमंत्री मा.श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है, इतना ही नहीं महाराष्ट्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, जिसका नतीजा है कि महाराष्ट्र के मुसलमानों ने भारी संख्या में बीजेपी को वोट दिया जिसकी वजह से अब वहां एनडीए-भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी !!

उन्होंने कहा ”कि हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे संगठन की अपील का बहुत बड़ा असर हुआ, पसमांदा मुसलमानों ने बीजेपी उम्मीदवारों को वोट दिया, जो अपने आप में एक बड़ी बात है” उन्‍होंने बताया कि महाराष्ट्र में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के प्रभारी और भाजपा में विभिन्न पदों पर रह चुके हाजी हैदर आजम, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी और प्रवक्ता राज़िक फर्शीवाला कुरेशी ने चर्चा करते हुए सभी पत्रकारों से यह बात कही और विशेष रूप से एडवोकेट आशीष शेलार बांद्रा पश्चिम, मुंबई से भाजपा के जनप्रिय उम्मीदवार को जीत की बधाइयाँ दी !!