चाय पीने के तरीके से जाने अपनी पर्सनालिटी। चाय की शौकीन। भारत में चाय की शौकीन हर नुक्कड़ और गली में मिल जाते हैं कई लोग तो सुबह चाय के बिना अपनी आंखें तक नहीं खोल पाते हैं।चाय पीने का तरीका। लोगों की चाय पीने के तरीके से उनके व्यक्तित्व के बारे में भी कई बातें जानी जा सकती हैं जानिए कैसे:ग्रीन टी - ग्रीन टी पीने वाले लोग आमतौर पर सेहत के प्रति सजग होते हैं और वे जीवन में संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं।ब्लैक टी - जो लोग ब्लैक टी पसंद करते हैं वह कॉन्फिडेंट, स्टेबल और अनुशासन में रहना पसंद करता हैमसाला चाय- मसाला चाय पीने वाले लोग आमतौर पर ईमानदार,खुशमिसाज और रोमांटिक भी हो सकते हैंदूध वाली चाय - जो लोग चाय में दूध और शक्कर डालकर पीते हैं, वह आमतौर पर आरामदायक जीवन जीना पसंद करते हैं इन्हें टेंशन लेना अच्छा नहीं लगताबिना चीनी वाली चाय-बिना चीनी वाली चाय पीने वाले लोग सरल स्वभाव के होते हैं। वह अपने जीवन में नेगेटिविटी से बचने की कोशिश करते हैंधीरे-धीरे चाय पीने की आदत- जो व्यक्ति धीरे-धीरे चाय पीता है वह शांति पसंद करता है जबकि जो जल्दी-जल्दी चाय पीता है वह ज्यादा एनर्जेटिक स्वभाव का हो सकता हैकड़क चाय - जो लोग कड़क चाय पसंद करते हैं वह आमतौर पर कठिन परिस्थितियों में भी घबराते नहीं हैगरम चाय जो लोग हमेशा हूं गर्म चाय पसंद करते हैं अभी आमतौर पर अपने जीवन में गर्म जोशी और सुकून की तलाश में होते हैं यह लेख पूरी तरह से मनोरंजन मात्र के उद्देश्य में लिखा गया है इसमें वैज्ञानिक तथ्य न तलाशे