रवीना टंडन ने अपनी 19 साल की बेटी राशा को ही कर दिया फेल, 52 की होकर स्कर्ट पहन लगीं जुड़वा बहन के जैसी
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में अपने डेब्यू के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं, तो उनका फैशनेबल अंदाज भी सबको खूब पसंद आ रहा है। लेकिन, जब वह एयरपोर्ट पर अपनी मां के साथ दिखीं तो स्टाइल के मामले में कुछ पीछे रह गई और रवीना छा गईं।बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार रवीना टंडन की दीवानगी आज भी देखने को मिलती है। वैसे तो हसीना 52 साल की हो गई हैं, लेकिन स्टाइल के मामले में उनको कोई तोड़ नहीं हैं। वह जहां भी निकलती हैं अपनी किलर अदाओं से सबको मदहोश कर जाती हैं। वहीं, अब उनकी 19 साल की बेटी राशा थडानी भी अपनी डेब्यू फिल्म के बाद सबका दिल जीतने में सफल हो गई हैं।मां- बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां दोनों का शानदार स्टाइल देखने को मिला, तो उनका उन्हें देखकर जुड़वा बहनों जैसे फील आई। राशा के नैन- नक्श हूबहू अपनी मां पर गए, ऐसे में उनके हाव-भाव में साफ रवीना झलकती हैं। दोनों का कैजुअल एयरपोर्ट लुक अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लेकिन, राशा के मुकाबले रवीना का जादू लोगों पर ज्यादा चला। (फोटो साभार :योगेन शाह)सबसे पहले रवीना के लुक की बात करते हैं, जो एकदम कूल वाइब्स दे गईं। उन्होंने वाइट कलर की स्ट्राइप्स वाली ओवरसाइज्ड क्रॉप शर्ट पहनी। जिसकी बैलून स्लीव्स हैं और फ्रंट में नॉट दी गई है। जिसे वाइट कलर की मिडी लेंथ स्कर्ट के साथ पेयर किया और गले में बेज कलर का स्कार्फ डाला। जिसमें उनका अंदाज स्टाइलिश के साथ कंफी लगा और वह अपना जलवा बिखेर गईं।रवीना ने अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए इसके साथ लग्जरी ब्रांड Chanel का टोट बैग कैरी किया। जिसकी कीमत इंटरनेट पर करीब 3,65,286 रुपये दी गई है। वहीं, साथ में उन्होंने ब्राउन चप्पल पहनी और एक हाथ में घड़ी, तो दूसरे में उनके अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों के रुद्राक्ष और काले धागे भी दिखे। जहां खुले बालों में सिर पर चश्मा लगाए वह कमाल की लगीं।अब बारी आती है ऊई अम्मा करके लहंगे में जलवा बिखेरने वाली राशा की, जो ब्लैक और ब्लू जैसे बेसिक कॉम्बिनेशन वाले जींस और हुडी को पहनकर आईं। जहां उनकी ब्लैक हुडी पर क्रिसमस ट्री के साथ ही सांता क्लास बना है और साथ में उन्होंने हल्की बैगी जींस पेयर की। लेकिन, इसके बाद भी मां रवीना का अंदाज उन पर भारी पड़ा और वह कहीं न कहीं पीछे रह गईं।राशा ने भी रवीना की तरह अपने बालों को खुला रखा और मिनिमल मेकअप करके चश्मा लगा लिया। वहीं, पिंक कलर के सैंडल और लग्जरी बैग लिए हसीना अपना लुक पूरा कर गईं। जहां उन्होंने जूलरी को भी न के बराबर रखा और सिर्फ रिंग पहनी। ऐसे में दोनों का ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक छाया हुआ है।